Personal Blog
मै क्यों कह रहा हु अपना काउंसलर खुद बने ? इसका मतलब है ,जहाँ भी आप Admission लेना चाहते है। उससे पहले Country , University , Course Duration, Fee Structure इसके साथ ही Indian Government के Abroad Admission से संबंधित Guideline के बारे में जाने।
खुद Research करे, इसके लिए Trusted YouTube Channel ,Instagram , News Paper , इसके साथ ही भूतपूर्व Student और Present में जो Student पढ़ रहे है। उनसे इन सोशल मीडिया के जरिये सम्पर्क कर सकते है।
सम्पर्क करने के लिए आप उस University के नाम से संबंधित # tag का उपयोग करके उनसे आप सम्पर्क करे। कम से कम 2 -3 स्टूडेंट्स से बात करेने की कोशिश करे । अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ले किस Country और किस यूनिवर्सिटी में Admission लेना है।
फिर आप उन एजेंसी से फ़ोन या Center पर जा कर सम्पर्क कर सकते है। और जो भी आप University Choice किये है उस University और fee Structure के बारे में पूछे या जो भी आप के मन में सवाल हो सब पूछ ले।
Admission लेने का प्रोसेस कम से कम 2 से 3 महीने पहले से शुरू करना चाहिए। ताकि आप के पास वक्त हो चीजों को समझने के लिए। किसी को भी अपने कोई भी Document ना दे । जब तक की आपका admission लेने का final डिसीजन ना बन जाये।
क्यों की ऐसा नहीं करेंगे तो आप फँस सकते है। फसने का मतलब है, जब एक बार आपको Admission Letter Issue हो जायेगा। फिर आप किसी भी संदर्भ में University और कंसल्टेंसी बदल नहीं सकते। और ये जरूर देखे जिस यूनिवर्सिटी में आप Admission ले रहे क्या वो एजेंसी उस University के साथ काम कर रहा है या नहीं ?
एक चेतावानी – आप किसी भी Student के जरिये Admission ना ले और ना ही admission के नाम पर पैसा दे । अगर ऐसा करते है तो आपको काफी नुकसान हो सकता है। क्यों की ऐसी घटना हो चुकी है। ये बताना इसी लिए जरुरी है ताकि आप के साथ ऐसा ना जाये।
कैसे Research करना इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Click Here पर जा सकते है।